English
Bollywood actor Akshaye Khanna and Rewa Kishan’s romantic comedy drama film Sab Kushal Mangal has been released in cinemas. The story of this film is based on the Bihar-based Ghatwa marriage practice. He catches the boy and marries a girl, during this work he picks up a young TV journalist but The twist comes when Bhandari falls in love with the girl herself.
But is the girl ready for this? Actually Pappu Mishra is the host of a famous TV show that presented a special report on Baba Bhandari’s dharna marriages. Pappu, who came to Colonelganj to celebrate the festival, kidnapped Baba’s men. In the meantime, when Mandira finds out that she is getting married to Pappu, she becomes happy because she likes him since college days.
Talking about acting, Akshaye Khanna has left no stone unturned in this case, he is quite comfortable in the style of a comic villain, in the film, newcomers Reva Kishan and Priyank Sharma and the confidants are definitely seen but there is no special chemistry between the two. Priyank is seen promising due to his looks, but the enthusiasm for the character of his journalist, Pappu Mishra It should be clearly seen that Akshaye Khanna is effective at some places, this film becomes boring due to the weak script, Karan Vishwanath Kashyap has directed this film, now it is to see how much this film at the box office Can survive
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना और रीवा किशन की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म सब कुशल मंगल सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है इस फिल्म की कहानी बिहार में चलने वाली पकड़वा विवाह प्रथा पर आधारित है एक लोकल नेता और गुंडा बाबा भंडारी अक्षय खन्ना पकड़वा शादी यानी जबरन किसी लड़के को पकड़कर किसी लड़की से शादी कराने का काम करता है इसी काम के दौरान वह एक युवा टीवी जर्नलिस्ट को उठवा लेता है लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब उस लड़की से खुद भंडारी को ही प्यार हो जाता है
लेकिन क्या लड़की इसके लिए तैयार है दरअसल पप्पू मिश्रा एक मशहूर टीवी शो का होस्ट है जिसने बाबा भंडारी के धरपकड़ विवाह कराने पर एक खास रिपोर्ट पेश की थी इसका बदला लेने के लिए त्योहार मनाने कर्नलगंज आए पप्पू को बाबा के आदमी अगवा कर लेते हैं इस बीच जब मंदिरा को पता लगता है कि उसकी शादी पप्पू से करवाई जा रही है तो वह मन ही मन खुश हो जाती है क्योंकि वह कॉलेज के दिनों से ही उसे पसंद करती है
एक्टिंग की बात की जाये तो अक्षय खन्ना ने इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी एक कॉमिक विलेन के अंदाज में वह काफी सहज लगे हैं फिल्म में न्यूकमर्स रीवा किशन और प्रियांक शर्मा और ने कॉन्फिडेंट जरूर दिख रहे लेकिन दोनों के बीच कोई खास केमिस्ट्री नहीं दिखाई गई है प्रियांक अपने लुक्स की वजह से प्रॉमिसिंग दिखाई पड़ते है लेकिन अपने जर्नलिस्ट यानी पप्पू मिश्रा वाले किरदार के लिए जो जोश उनमें दिखना देना चाहिए उसकी कमी साफ दिख दे रही है अक्षय खन्ना कहीं-कहीं प्रभावी नजर आते हैं कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से ये फिल्म बोरिंग हो जाती है इस फिल्म का डायरेक्शन करण विश्वनाथ कश्यप ने किया है अब देखना ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाती है