in

Akshara Singh raises the mercury with her latest Holi song ‘Private Romance’.

अक्षरा सिंह होली पर लेकर आईं भोजपुरी रैप सॉन्ग.

ENGLISH

Bhojpuri actress and singer Akshara Singh has released her latest Holi song titled ‘Private Romance’. The song is peppy and has got a foot-tapping rhythm to it. The actress has delivered superhit films and chartbuster songs previously.

Fans were eagerly waiting for the actress to come out with her festival track this year. Now, the wait is over as she posted a link to her song on Instagram as well.

‘Private Romance’ song has been uploaded on Akshara Singh’s own YouTube channel. It is all set to become a must-have Holi number in every song list of 2020.

The actress has sung the track and the lyrics are penned by Santosh Puri. The music is composed by Madhukar Anand and the song is part of the album called Private Romance.

Many Bhojpuri stars have released their Holi tracks for this year. Nirahua, Aamrapali Dubey and Pawan Singh are amongst a few popular Bhojpuri stars whose songs are out and already riding high on the buzz word.

Image result for akshara singh holi new song release private romance

HINDI

भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने होली के मौके पर अपना स्‍पेशल गाना ‘प्राइवेट रोमांस’ रिलीज कर दिया है. इस वीडियो में उन्‍होंने कहा है: ‘टिकटॉक पर होली मेरा वायरल करा दो.’ इस भोजपुरी सॉन्ग को देख कहा जा सकता है कि अक्षरा सिंह का यह गाना उनकी तरह काफी सेंशेसनल है, जो आपको 440 वोल्‍ट का झटका देने वाला है. इस साल की शुरूआत अक्षरा सिंह के लिए खास रही है. उनकी फिल्‍म ‘लैला मजनू’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. उसके बाद उनका गाना कॉल करें क्‍या ने तहलका मचाया. अब वो होली के मौके पर  ‘प्राइवेट रोमांस’ गाना लेकर आई हैं.

अक्षरा सिंह ने ही इस गाने में अपनी आवाज दी है. यह गाना भोजपुरी को पसंद करने वाले लोगों के लिए बेहद खास है. इस गाने को लेकर अक्षरा कहती हैं कि ‘प्राइवेट रोमांस’ सभी संगीत प्रेमियों के लिए होली का तोहफा है मेरी ओर से. इस गाने में कई रंग हैं, जिसमें आप सराबोर हो जायेंगे. मैंने यह गाना बड़े शौक से बनाया है. इसका वीडियो भी शानदार है, जिसे बॉलीवुड टच दिया गया है. दरअसल यह गाना भोजपुरी संगीत, रैप और जोगीरा का कोलिजन है. उम्‍मीद करती हूं सबों को जरूर पसंद आयेगी.”

लबम ‘प्राइवेट रोमांस’ का  लिरिक्‍स संतोष पुरी ने बनाया है और म्‍यूजिक मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद का है. इस गाने के डिजिटल हेड विक्‍की यादव हैं. पीआरओ रंजन सिन्‍हा है. अक्षरा सिंह का यह गाना कुछ ही घंटों में 50 हजार व्‍यूज के करीब है. गाने के धुन आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी. यह गाना चार्ट बस्‍टर है.

Image result for akshara singh holi new song release private romance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sanjay Suri to release Oscar-nominated ‘Les Miserables’ in India.

Disha Patani asks Tiger Shroff Do You Love Me in Baaghi 3’s sultry new song.