English
Golmaal Again Is An Upcoming Indian Film Directed And Co-Produced By Rohit Shetty It Stars Ajay Devgn Parineeti Chopra Arshad Warsi Tushar Kapoor Tabu Prakash Raj Shreyas Talpade Kunal Khemu And Neil Nitin Mukesh
Golmaal Again Is The Fourth Installment Of The Golmaal Film Franchies
The Film Is Scheduled For A Worldwide Release On 20 October 2017
हिंदी
फिल्म गोलमाल अगेन बॉलीवुड की आने वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म है ये गोलमाल फिल्म फ्रेचाइजी का फोर्थ इंस्टालमेंट है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अजय देवगन , परीनिती चोपड़ा , तब्बू , अरशद वारसी , तुषार कपूर , कुनाल खेमू श्रेयस तलपडे , नील नितिन मुकेश , प्रकाश राज , जोंनी लीवर , मुकेश तिवारी , संजय मिश्रा
फिल्म गोलमाल अगेन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है की इस फिल्म में इस बार कॉमेडी के साथ साथ होरर देखने को भी मिलेगा इस फिल्म की कहानी में गोपाल और उसके साथी एक घर में रहने जाते है और उनके साथ कुछ भूतिया घटनाये होती है होरर स्टोरी में कॉमेडी के तडके के साथ ये फिल्म इस बार दर्शको को काफी पसंद आएगी फिल्म गोलमाल अगेन में पुरानी स्टार कास्ट तो है और इनके साथ इस फिल्म में कुछ नए चहरे भी देखने को मिलेंगे जिनमे परीनिती चोपड़ा , तब्बू , नील नितिन मुकेश और प्रकाश राज है
फिल्म गोलमाल अगेन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस रोहित शेट्टी और संगीता अहीर ने किया है और इस फिल्म की कहानी साजिर फरहद ने लिखी है डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले का डायरेक्शन किया था ये इंडियन रोमांटिक एक्शन फिल्म थी और इस फिल्म ने रिलिज होने पर 380 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था रोहित शेट्टी ने गोलमाल सीरीज की पिछली 3 फिल्मो का भी डायरेक्शन किया था इसके अलावा रोहित शेट्टी ने ने ज़मीन , सन्डे , आल द बेस्ट , सिंघम , बोल बच्चन और चेन्नई एक्सप्रेस जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म गोलमाल अगेन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 20 अक्टूबर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है