English
Raid Is An Upcoming Hindi Language Film Written By Ritesh Shah And Directed By Raj Kumar Gupta It Features Ajay Devgn And Ileana D Cruz In The Lead Roles
This Film Scheduled For A Worldwide Release On 20 April 2018
हिंदी
अभी हाल ही में रीलिज हुई अजय देवगन की फिल्म बादशाहो ने बॉक्स ऑफिस पर 100 से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सफलता की और तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन अचानक अजय देवगन ने अपनी एक और बड़ी फिल्म रेड का भी खुलासा किया है इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आयेंगे अजय देवगन की बात की जाये तो ये बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से की थी ये हिंदी एक्शन रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन कुकू कोहली ने लिया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 6 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अजय देवगन ने अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और सिंघम , सन ऑफ़ सरदार , बोल बच्चन , गोलमाल सीरीज , दिलवाले , इश्क जेसी कई फिल्मो से चर्चित है
फिल्म रेड में इलेअना डी क्रूज़ अजय देवगन के साथ मुख्य किरदार में नजर आएगी इलेअना डी क्रूज़ ने हाल ही में रीलिज हुई फिल्म बादशाहों में भी अपना किरदार निभाया है इलेअना डी क्रूज़ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई एक तेलेगु फिल्म से की थी बॉलीवुड में इलेअना डी क्रूज़ ने साल 2012 में आई फिल्म बर्फी से एंट्री की थी ये इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था कुल 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलिज होने पर 175 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया ओर हिट साबित हुई इलेअना डी क्रूज़ ने अब तक 17 तमिल तेलेगु और कन्नड़ फिल्मो में काम किया है इसके अलावा इलेअना डी क्रूज़ बॉलीवुड की फटा पोस्टर निकला हीरो , में तेरा हीरो , हैप्पी एंडिंग , मुबारकां और बादशाहों जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म रेड के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस कुमार मंगत पाठक , अभिषेक पाठक , बुशन कुमार और क्रिशन कुमार ने किया है और इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने इस से पहले घनचक्कर , आमिर और नो वन किल्ड जस्सिका जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है इसके अलावा राजकुमार गुप्ता ने कई फिल्मो को राइट भी किया है फिल्म रेड की रीलिज डेट 20 अप्रैल 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है