in

Ajay Devgn-Alia Bhatt’s RRR’s Full Form Is Raghupati Raghav Rajaram.

RRR से अजय-आलिया करेंगे साउथ डेब्‍यू, सामने आया फिल्‍म का पूरा नाम.

ENGLISH

SpotboyE.com brings you the latest on RRR, an upcoming 2021 period action film written and directed by S. S. Rajamouli, starring N. T. Rama Rao Jr., Ram Charan, Alia Bhatt and Ajay Devgn. A fictional story revolving around India’s freedom fighters, Alluri Sitarama Raju and Komaram Bheem who fought against the British Raj and the Nizam of Hyderabad was set into motion on November 2018 in Hyderabad.
We have it that the RRR, which is obviously an abbreviation of something, stands for Raghupati Raghav Rajaram. This decision was taken quite sometime back but has been kept under the wraps.
RRR, err, Raghupati Raghav Rajaram, should be an intriguing film, its first schedule- an action sequence was shot at Aluminium factory, Hyderabad. The film marks the South Indian cinema debut of Devgan and Alia. Hollywood actors Ray Stevenson, Olivia Morris and Alison Doody are also said to be playing major roles.A PIX
The film was slated for a July 30, 2020 release. However, it stands postponed to a new release date of January 8, 2021.
AjayAlia
HINDI

साउथ डायरेक्‍टर एसएस राजामौली की अपकमिंग प्रोजेक्‍ट RRR को लेकर बहुत पहले से बज बना हुआ है. चर्चा थी कि इस फिल्‍म के जरिए आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ फिल्‍मों में डेब्‍यू कर रहे हैं. अब फिल्‍म के नाम को लेकर RRR एक बार फिर सुर्ख‍ियों में है.

स्‍पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और अजय के इस साथ डेब्‍यू मूवी RRR का नाम रघुपति राघव राजाराम है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्‍म का यह नाम कुछ समय पहले तय कर लिया गया था लेकिन इसका खुलासा नहीं किया गया था.

RRR एक पीरियड ड्रामा है जिसमें भारत के स्‍वतंत्रता सैनिकों अलुरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी दिखाई गई है. इन्‍होंने भारत को स्‍वतंत्रता दिलाने में ब्रिट‍िश राज के ख‍िलाफ मोर्चा खोला था. फिल्‍म में एन टी रामा राव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं. फिल्‍म के पहले शेड्यूल का एक्‍शन सीक्‍वेंस हैदराबाद के अलूमिनियम फैक्‍टरी में शूट किया गया था.

चर्चा है कि फिल्‍म में हॉलीवुड एक्‍टर्स रे स्‍टीवनसन, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी भी मेजर रोल निभाएंगे. पहले इस फिल्म को 30 जुलाई 2020 को रिलीज होना था लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के साथ क्लैश के चलते फिल्म की रिलीज डेट खिसक गई थी. यह फिल्‍म अब अगले साल 8 जनवरी 2021 में रिलीज होगी.

डेट पोस्‍टपोन करने पर फिल्‍म के मेकर्स ने कहा था- हम इस फिल्म को विश्व स्तर पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. यही कारण है कि हमें इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा है. अब हमारी फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होने जा रही है. हम जानते हैं कि ये लंबा समय है लेकिन हम आपको फिल्म से जुड़े अपडेट्स देते रहेंगे.

RRR का बजट हैरतअंगेज बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माण में 350-400 करोड़ खर्च होंगे. इस फिल्म की कहानी चे ग्वेरा की मोटरसाइकिल डायरीज से इंस्पायर है.

Image result for RRR AJAY AND ALIA BHATT FULL NAME RAGHUPATI RAGHAV RAJARAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘The Batman’ Director Matt Reeves Unveils First Look at Robert Pattinson’s Batmobile.

Akshay Kumar beats his own record with Housefull 4, crosses the lifetime collection of Mission Mangal!.