English
Another film of actor Arjun Kapoor has been revealed, this film is named Indias Most Wanted. It will be Bollywood’s Hindi Thriller Film. In this movie Arjun Kapoor will appear in the main character. Arjun Kapor, a few days ago, It was also told that Arjun Kapoor says that he is proud to be part of the story of this film and this film should inspire the Indian people too. Mr. story Indias Most Wanted is inspired by the story of the most wanted in India who had not fired a shot
If Arjun Kapoor is talking about this, before this, the film was released in the year 2017, it was a romantic comedy film. This film was directed by Anees Bazmi and the film was released by the box office collection of over 90 million Arjun Kapoor had starred in 9 films so far
Talk about director of Film Indias Most Wanted, the film is directed by Rajkumar Gupta, Rajkumar Gupta has directed the recently released film Red, it was a period-action crime thriller film, and the film released 140 crores Up box office collection was performed and proved to be a super hit. Apart from Rajkumar Gupta, Ghanchalkar, No One Killed Jassica and Aamir Jesse Films The direction of the micro film Injiaj has not yet disclosed the release of Most Wanted date but the film will be released in theaters next year May 2018

हिंदी
एक्टर अर्जुन कपूर की एक और फिल्म का खुलासा हुआ है इस फिल्म का नाम इंजियाज मोस्ट वांटेड है ये बॉलीवुड की हिंदी थ्रिलर फिल्म होगी इस फिल्म में अर्जुन कपूर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे कुछ दिनों पहले अर्जुन कपोर ने एक ट्वीट के जरिये इस फिल्म के बारे में बताया भी था अर्जुन कपूर का कहना है की इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनकर वे गर्व महसूस कर रहे है और ये फिल्म भारत के लोगो को प्रेरित भी करेगी फिल्म इंजियाज मोस्ट वांटेड की कहानी भारत के मोस्ट वांटेड की कहानी से प्रेरित है जिसने एक गोली तक नहीं चलाई थी
अर्जुन कपूर की बात की जाये तो इस से पहले ये साल 2017 में आई फिल्म मुबारकां में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 90 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अर्जुन कपूर ने अब तक 9 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फिल्म इंजियाज मोस्ट वांटेड के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता कर है राजकुमार गुप्ता ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेड का डायरेक्शन किया है ये पीरियड एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म थी और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 140 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपरहिट साबित हुई इसके अलावा राजकुमार गुप्ता ने घनचक्कर , नो वन किल्ड जस्सिका और आमिर जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म इंजियाज मोस्ट वांटेड की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ये फिल्म अगले साल मई 2018 तक सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी
Official Facebook Page:
https://www.facebook.com/tricodethefilm/
Official Website: