in

After the black widow trailer, now the poster of Wonder Woman is released, the trailer will come on this day.

ब्लैक विडो ट्रेलर के बाद अब वंडर वुमेन का पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर.

ENGLISH

The trailer of the Marvel Universe film Black Widow has been released recently. This trailer is getting positive reactions from the audience. After the Black Widow trailer, there is another good news for the fans who like superhero movies. This time the character of Wonder Woman of DC Universe is going viral. It is believed that on December 8, the trailer of Wonder Woman 1984 may be released in Comic Con Experience Sao Paulo (CCXP).

Please tell that in this film, Gail Gadot is playing the role of Wonder Woman, and Scarlett Yohansson is playing the role of Black Widow. A picture is going viral before the trailer release of this film. This poster was displayed in CCXP. This film is being considered among the most awaited films of the year. However, in this poster, MM is written instead of WW ie Wonder Woman, whose fullform is Mulhar-Maravilha which is a Portuguese name and also the official name of this film.

Significantly, Gal Gadot became the center of discussion among Indian fans after a picture of him some time ago. Actually Gal had posted a photo in which she can be seen cutting vegetables for her children. Commenting on this picture, actor-singer Diljit Dosanjh wrote, listen to the good thing, make cauliflower paranthas today. I’ll get yogurt. Diljit wrote this comment in Punjabi and thousands of fans liked his comment. Before this, Diljit has also come into the discussion on the pictures of reality TV star Kylie Jenner.

Image result for ब्लैक विडो ट्रेलर के बाद अब वंडर वुमेन का पोस्टर रिलीज

HINDI 

मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक विडो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही है. ब्लैक विडो ट्रेलर के बाद सुपरहीरो फिल्मों को पसंद करने वाले फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. इस बार डी सी यूनिवर्स की कैरेक्टर वंडर वुमेन का लुक वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को कॉमिक कॉन एक्सपीरियंस साओ पॉलो  में वंडर वुमेन 1984 का ट्रेलर रिलीज हो सकता है.

बता दें कि इस फिल्म में वंडर वुमेन का किरदार गेल गेडोट निभा रही हैं वही ब्लैक विडो के किरदार में स्कारलेट योहानसन हैं. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये पोस्टर CCXP में डिस्प्ले किया गया था. इस फिल्म को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार किया जा रहा है. हालांकि इस पोस्टर में डब्ल्यू डब्ल्यू यानि वंडर वुमेन के बदले एम एम लिखा हुआ है जिसका फुलफॉर्म मुल्हर-माराविल्हा है जो एक पुर्तगाली नाम है और इस फिल्म का ऑफिशियल नाम भी है.

गैल गेडोट कुछ समय पहले अपनी एक तस्वीर के बाद भारतीय फैंस के बीच भी चर्चा का केंद्र बनी थीं. दरअसल गैल ने एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें वे अपने बच्चों के लिए सब्जियां काटते हुए देखी जा सकती हैं. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लिखा, अच्छा बात सुन, आज गोभी वाले परांठे बना लेना. दही मैं ले आऊंगा. दिलजीत ने ये कमेंट पंजाबी में लिखा था और हजारों फैंस ने उनके इस कमेंट को लाइक किया था. इससे पहले दिलजीत रियैलिटी टीवी स्टार काइली जेनर की तस्वीरों पर भी कमेंट्स को लेकर चर्चा में आ चुके हैं.

Image result for ब्लैक विडो ट्रेलर के बाद अब वंडर वुमेन का पोस्टर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Time To Die trailer out: Daniel Craig is back as James Bond with Rami Malek as baddie.

Dabangg 3 song Naina Lade: Salman Khan and Saiee Manjrekar’s ‘aankho ki gustakhiyan’ will make you whistle out loud.