English
Jab Harry Met Sejal Is An Upcoming Indian Romantic Comedy Film Written And Directed By Imtiaz Ali It Features Shah Rukh Khan And Anushka Sharma In The Lead Roles This Film Marks The Third Collaboration Between Shah Rukh Khan And Anushka Sharma After Rab Ne Banadi Jodi 2008 And Jab Tak Hai Jaan 2012
हिंदी
फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
शाह रुख खान , अनुष्का शर्मा , सयानी गुप्ता , इवेलिन शर्मा
फिल्म जब हैरी मेट सेजल के ट्रेलर की बात की जाये तो फिल्म रोमांटिक से ज्यादा कॉमेडी नजर आ रही है इस फिल्म की कहानी में शाह रुख खान ने हरिंदर हैरी सिंह नेहरा का किरदार निभाया है जो की एक टूरिस्ट है अनुष्का शर्मा ने एक गुजरती लड़की सेजल का किरदार निभाया है जिसकी इंगेजमेंट गुजरात में हो जाती है लेकिन सेजल अपनी शादी से पहले यूरोप घूमना चाहती है और वही हरिंदर सेजल को यूरोप में टूरिस्ट गाइड करते है सेजल यूरोप घुमने में इतनी मगन हो जाती है की उसकी इंगेजमेंट की रिंग कही खो जाती है वही से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ ले लेती है
शाह रुख खान की बात की जाये तो इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म रईस में मुख्य किरदार निभाते नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 300 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई
अनुष्का शर्मा इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म फिल्लौरी में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन अन्शाई लाल ने किया था कुल 21 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 44 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
फिल्म जब हैरी मेट सेजल में सयानी गुप्ता और इवेलिन शर्मा का भी किरदार बताया जा रहा है लेकिन इन्हें ट्रेलर में जगह नहीं मिल पाई
फिल्म जब हैरी मेट सेजल के डायरेक्शन की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन इम्तिआज़ अली ने किया है और प्रोडूस गौरी खान ने किया है इस फिल्म के ट्रेलर की बात की जाये तो अब तक 4 से 5 शोर्ट ट्रेलर रीलिज किये जा चुके है ये फिल्म 4 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाती है