ENGLISH
After putting the Varun Dhawan starrer Mr. Lele on hold, director Shashank Khaitan is reportedly collaborating with Kartik Aaryan for a love story which will be produced by Dharma Productions’ head honcho Karan Johar. The actor has given a nod to the film and below are all the details you would want to know.
As per the reports, rather than working on a completely new script, Shashank revisited his already written stories and decided to work on one. The director was keen to work with Kartik Aaryan and approached the actor to do it.
A source close to the development told Mumbai Mirror, “He was keen to make a love story and reached out to Kartik, who is already doing Dostana 2 with Karan. After Kartik gave his nod, he and Shashank met Karan on Sunday to discuss the project.”

कार्तिक आर्यन पिछले महीने रिलीज हुई डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट सारा अली खान थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। हालांकि कार्तिक इन दिनों कियारा आडवानी के संग अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ शूटिंग कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म की शूटिंग इस समय लखनऊ शहर में हो ही है। इस फिल्म के बाद कार्तिक करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म दोस्ताना-2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में जान्हवी कपूर उनके अपोजिट रोल में हैं। इस फिल्म के अलावा खबर है कि करण जौहर की एक और फिल्म कार्तिक के हाथ लगी है।
मुबंई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो, करण जौहर,शशांक खैतान के संग फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। इसी बीच शशांक खैतान को लेकर खबर आई थी कि वह वरुण धवन की मिस्टर लेले को पोस्टपोन करने का विचार कर रहे हैं। ऐसे में वह किसी और प्रोजेक्ट के लिए करण जौहर से हाथ मिला रहे हैं। वहीं करण जौहर शशांक के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कार्तिक आर्यन का नाम सुझाव दिया है। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो करण के साथ कार्तिक की ये दूसरी फिल्म होगी।
कार्तिक आर्यन हाल में ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग करते हुए अपनी कई सारी फोटो शेयर कर रहे हैं। ‘भूल भुलैया 2’ अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह इसी साल जुलाई के अंत में रिलीज होगी। फिल्म में तब्बू भी अहम रोल प्ले करने वाली हैं।