English
Julie 2 Is An Upcoming Hindi Thriller Film Written, Co-Produced And Directed By Deepak Shivdasani And Produced By Vijay Nair It Features Raai Laxmi In The Lead Role Which Marks Her Debut In Hindi Cinema This Is The Sequel To Shivdasani’s Earlier Film Julie 2004
हिंदी
फिल्म जूली 2 बॉलीवुड की आने वाली हिंदी थ्रिलर फिल्म है ये साल 2004 में आई फिल्म जूली की सीक्वल है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
राय लक्ष्मी , रवि किशन , आदित्य श्रीवास्तव , पंकज त्रिपाठी , रति अग्निहोत्री
फिल्म जूली 2 में राय लक्ष्मी मुख्य किरदार में नजर आएगी राय लक्ष्मी इस से पहले साल साल 2016 में आई फिल्म अकिरा में नजर आई थी ये इंडियन एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन ऐ आर मुरुगाडोस ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 46 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था राय लक्ष्मी लक्ष्मी ने ज्यादातर तमिल तेलेगु और मलयालम फिल्मो में ही अपना किरदार निभाया है और फिल्म जूली 2 राय लक्ष्मी की दूसरी हिंदी बॉलीवुड फिल्म है
फिल्म जूली 2 में रवि किशन भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे रवि किशन इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म लखनऊ सेंट्रल में नजर आये थे ये इंडियन प्रिजन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रंजित तिवारी ने किया था और इस फिल्म ने अब तक 39 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है रवि किशन बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मो के जाने माने चर्चित कलाकार है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई हिंदी फिल्म पीताम्बर से की थी ये इंडियन फीचर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इमरान ने किया था रवि किशन ने अब तक 50 हिंदी बॉलीवुड और कई भोजपुरी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म जूली 2 में आदित्य श्रीवास्तव भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे आदित्य श्रीवास्तव इस से पहले साल 2010 में आई फिल्म कालो में नजर आये थे ये हिंदी होरर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विल्सन लुइस ने किया था आदित्य श्रीवास्तव बॉलीवुड हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म बैंडिट क्वीन से की थी ये इंडियन बायोग्राफिकल फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शेखर कपूर ने किया था आदित्य श्रीवास्तव ने अब तक 23 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है और सी आई ड़ी नामक टीवी सीरियल से चर्चित है
फिल्म जूली 2 में पंकज त्रिपाठी भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे पंकज त्रिपाठी इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म न्यूटन में नजर आये थे ये इंडियन ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अमित वी मसूरकर ने किया था और इस फिल्म ने अब तक 8 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है पंकज त्रिपाठी ने अब तक 39 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म जूली 2 में रति अग्निहोत्री भी अपना किरदार निभाती नजर आएगी रति अग्निहोत्री इस से पहले साल साल 2015 में आई फिल्म सिंह इस ब्लिंग में अनजर आई थी ये बॉलीवुड एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन ब्रभु देवा ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था रति अग्निहोत्री ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म जूली 2 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन दीपक शिवदासानी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस विजय नीर दीपक शिवदासानी और पहलाज निहालिनी ने किया है दीपक शिवदासानी ने इस से पहले लड़ाई , बाघी ऐ रिबेल फॉर लव , पहचान भाई , जूली , मिस्टर ब्लैक मिस्टर वाइट जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म जूली 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 6 अक्टूबर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है