English
After a long time Bollywood actor Abhishek Bachchan is going to return to the big screen once again. The first poster of Abhishek’s film The Big Bull has been released on social media. The film will be played on the basis of true events between 1990 and 2000 and the changes in the financial field of India. The film is based on the life of Harshad Mehta and Whose reflect the story of the financial crimes committed by
In this poster, Abhishek Bachchan’s look is quite intense, in the poster, Abhishek has a dark shade on his face, as well as he is seen wearing several rings in his fingers and keeping his finger on the lips, written in the background of this poster 2020 is the year of the big bull, the person who sold his dreams to India, this poster has been shared by Abhishek Bachchan on his social media account. It took place between 1990 and 2000 and it rocked the entire financial market. Harshad was arrested for financial crime. This crime happened in 1992 securities scam, after which Harshad was charged with many criminal charges and Convicted in four cases, he died in 2001 at the age of 27
The film The Big Bull is being directed by Kuki Gulati, which is produced by Ajay Devgn, Anand Pandit and Kumar Mangat Pathak, besides Abhishek Bachchan, Ileana D’Cruz, Nikita Dutta, Ram Kapoor, Soham Shah and Lekha Prajapati in the film. The poster of the film will be seen on social media, which Abhishek’s fans are also very fond of. In addition to date has not been any announcement from the movie The Big Bull Abhishek Bachchan will be seen in Ludo and Bob trust
हिंदी
लम्बे समय के बाद बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है आज अभिषेक की फिल्म द बिग बुल का फर्स्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कुख्यात शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे फिल्म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्ची घटनाओं और भारत के फाइनैंशल फील्ड में हुए बदलाव पर आधारित है फिल्म हर्षद मेहता के जीवन और उनके द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों को की कहानी को दर्शाएगी
इस पोस्टर में अभिषेक बच्चन का लुक काफी इंटेंस दिखाई दे रहा है पोस्टर में अभिषेक के चेहरे पर अंधेरा छाया हुआ है साथ ही वह अपनी अंगुलियों में कई अंगूठियां पहने दिखाई दे रहे है और होंठ पर अपनी अंगुली रखे हुए हैं इस पोस्टर के बैकग्राउंड में लिखा है 2020 इज द ईयर ऑफ द बिग बुल वह शख्स जो अपने सपनों को भारत को बेच दिया इस पोस्टर को अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है बता दे की 1990 और 2000 के बीच हुआ था और इसने पूरे फाइनेंशियल मार्केट को हिलाकर रख दिया था हर्षद को फाइनैंशल क्राइम करने के कारण अरेस्ट किया गया था यह क्राइम 1992 के सिक्यॉरिटीज स्कैम में हुआ था इसके बाद हर्षद के खिलाफ कई क्रिमिनल चार्ज लगे थे और उसे चार मामलों में दोषी ठहराया था उसकी 2001 में 27 की उम्र में मौत हो गई थी
फिल्म द बिग बुल का डायरेक्शन कूकी गुलाटी कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस अजय देवगन , आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक कर रहे है अभिषेक बच्चन के अलावा इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज , निकिता दत्ता , राम कपूर , सोहम शाह और लेखा प्रजापति मुख्य किरदार में नजर आएंगे फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है जिसे अभिषेक के फैंस बेहद पसंद भी कर रहे है फ़िलहाल फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है फिल्म द बिग बुल के अलावा अभिषेक बच्चन लूडो और बॉब विश्वास में भी नजर आएंगे