manmarziyaan
in

Abhishek Bachchan is going to do this film after two years, Return to the big screen First Look came in front

अभिषेक बच्चन २ साल के बाद इस फिल्म से करने जा रहे है बड़े परदे पर वापसी फर्स्ट लुक आया सामने

English

The film is the star cast of Manjrajia Bollywood’s upcoming romantic drama

Abhishek Bachchan, Vicky Kaushal, Tapasi Pannu

After a long time, Bollywood actor Abhishek Bachchan will be seen playing the main character in Manmaria, the character of Abhishek Bachchan will be seen separately in his film. The first look of this film on social media has been released Abhishek Bachchan has been released in Sardar’s look. Wearing turban

manmarziyaan

हिंदी 

फिल्म मन्मर्ज़िया बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक ड्रामा है इस फिल्म की स्टार कास्ट है

अभिषेक बच्चन , विक्की कौशल , तापसी पन्नू

लम्बे समय के बाद बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म मन्मर्ज़िया में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे इस   फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार उनके फैन्स को अलग ही देखने को मिलेगा सोशल मीडिया पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चूका है अभिषेक बच्चन सरदार के लुक में पगड़ी पहने हुए है

अभिषेक बच्चन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म हाउसफुल 3 में नजर आये थे ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन साजिद फरहाद ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 190 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेताओ में एक है इन्होने अपने फ़िल्मी  करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन जे पी दत्ता ने किया था अभिषेक बच्चन ने अब तक 60 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना अभिनय किया है

manmarziyaan

फिल्म मन्मर्ज़िया में विक्की कौशल भी मुख्य किरादर में नजर आयेंगे विक्की कौशल इस से पहले साल 2016 में आई  फिल्म रमन राघव में नजर आये थे ये एक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 9 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था विक्की कौशल ने अब तक 6 फिल्मो में अपना अभिनय किया है

फिल्म मन्मर्ज़िया में तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में नजर आएगी तापसी पन्नू इस से पहले साल 2017 में आई  जुड़वाँ 2 में नजर आई थी ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 225 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था तापसी पन्नू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक तेलेगु फिल्म से की थी बॉलीवुड में तापसी पन्नू ने साल 2013 में आई फिल्म चश्मे बद्दोर से एंट्री मारी थी ये कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने   पर 56 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था तापसी पन्नू ने अब तक 7 बॉलीवुड फिल्मो में अपना अभिनय किया है इसके अलावा तापसी पन्नू ने कई तमिल और तेलेगु फिल्मो में भी काम किया है

manmarziyaan

फिल्म मन्मर्ज़िया के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस आनंद एल राय , विकास बहल , विक्रमादित्य मोटवानी , मधु मंतेना और अनुराग कश्यप ने किया है अनुराग कश्यप ने इस से पहले हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मुक्काबाज़ का डायरेक्शन किया है ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी अनुराग कश्यप ने अब तक 14 फिल्मो का डायरेक्शन किया है इसके अलावा अनुराग कश्यप ने कई फिल्मो को प्रोडूस भी किया है फिल्म मन्मर्ज़िया 7 सितम्बर 2018 से सिनेमा घरो में रिलीज की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

torbaaz

This will be Sanjay Dutt’s next action film release date out

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt, Big B will be seen on the big screen for the first time