Directors: Mustan Burmawalla, Abbas Burmawalla
Cast: Kiara Advani, Ronit Roy, Mustafa Burmawala, Carla Dennis, Eshan Shanker
Genre: Romantic Action Drama
Release Date : 24 March, 2017
Story:
Machine is A classic love story with a classic twist. Machine is resolve around the story of racing enthusiasts Kiara Advani and Mustafa, who meet each other under mysterious circumstances. As their bond becomes stronger, they eventually fall in love. However, new things begin to unfold, which change their lives forever.
Machine is an Indian Hindi-language romantic action drama film. Directed by Abbas Mastan and the movie is produced by AD Films, Pen India Ltd & Abbas Mustan Film.
Watch Machine Movie Trailer Here:
Hindi
रेस, हमराज, और सोल्जर जेसी बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मो के डाइरेक्टर अब्बास मस्तान एक बार फिर से एक बड़ी फिल्म मशीन से वापसी कर रहे है फिल्म मशीन की स्टार कास्ट है
कियारा आडवानी और मुस्तफा
मशीन फिल्म बॉलीवुड रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म का डायरेक्शन अब्बास मस्तान ने किया है और फिल्म को प्रोडूस जयंती लाल गाड़ा कर रहे है फिल्म मशीन में कियारा आडवानी और मुस्तफा मुख्य भूमिका निभा रहे है फिल्म की कहानी कार्स की रेस पर है फिल्म मशीन का म्यूजिक तनिष्क बागची , डॉ ज़ीउस और कोमिल-शिवान ने कंपोज्ड किया है फिल्म की कहानी संजीव कौल ने लिखी है और फिल्म का प्रोडक्शन पेन मूवीज ने किया है
फिल्म की हिरोइन कियारा आडवानी की बात की जाये तो ये इस से पहले भी कुछ फिल्मो में किरदार निभा चुकी है कियारा ने बॉलीवुड में फगली फिल्म से अपने करियर की शरुआत की थी उसके बाद कियारा हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म एम.एस.धोनी दा अनटोल्ड स्टोरी में नजर आई थी
Watch KONG ISLAND MOVIE Review:
अब बात की जाए मुस्तफा की तो मुस्तफा अपना फ़िल्मी करियर मशीन फिल्म से शुरू कर रहे है
अब्बास मस्तान ने 2015 में आई कपील शर्मा स्टारर फिल्म कीस कीस को प्यार करू फिल्म का डायरेक्शन किया था और इस फिल्म को प्रोडूस भी अब्बास मस्तान ने ही किया था इस फिल्म की कहानी अनुकल्प गोस्वामी ने लिखी थी इस फिल्म की कुल लागत 20 करोड़ थी ये फिल्म साल 2015 में रीलिज हुई
और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 58 करोड़ का कलेक्शन किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन होने पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई साल 2013 में अब्बास मस्तान ने फिल्म रेस 2 का डायरेक्शन किया था
ये फिल्म 2008 में आई फिल्म रेस की सिकुँल थी फिल्म रेस 2 कि कुल लागत 60 करोड़ थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से उप्पर का कलेक्शन किया था अपने अच्छे कलेक्शन से ये फिल्म हिट साबित हुई थी