ENGLISH
Nobody can forget the romance drama movie ‘Aashiqui’ in 1990 The hero of the movie Rahul Roy became an overnight star and his popularity in girls became very strong. But Rahul could not do anything bigger after this, and disappeared from Bollywood movies. The latest news of this morning is that Rahul Roy is doing a fallback and shooting for his next film has started.
Rahul is going to make a comeback from director Kanu Bahl’s ‘Agra’. Bollywood Expert Taran Adarsh informed this while sharing a photo from the set of ‘Agra’. Director Kanu Behl has made ‘Butterfly’ films before this. Shashank Arora and Ranvir Shorey’s film ‘Butterfly’ were highly praised by critics, and the film won the hearts of people in many famous film festivals.
In Agra, there will be many actors besides Rahul Roy and the film will be released in 2020.There is a big news for Rahul Roy, who has grown up in the 90s, now it will be interesting to see what Rahul does on his backbone.

साल 1990 में आई रोमांस ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ को कोई नहीं भूल सकता है. इस फिल्म में काम कर एक्टर राहुल रॉय रातोंरात स्टार बन गए थे और लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त हो गयी थी. लेकिन फिल्म आशिकी के बाद राहुल कुछ बड़ा नहीं कर पाए और बॉलीवुड से गायब हो गए. अब खबर है कि राहुल रॉय जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं और उनकी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म ‘आगरा’ से राहुल अपना कमबैक करने जा रहे हैं. बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ‘आगरा’ के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आशिकी स्टार राहुल रॉय, डायरेक्टर कनु बहल की नई फिल्म आगरा से अपना कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ और भी एक्टर्स होंगे. इस फिल्म की शूटिंग आगरा में और उसके आसपास होगी. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.
बता दें कि डायरेक्टर कनु बहल इससे पहले फिल्म ‘तितली’ बना चुके हैं. एक्टर शशांक अरोड़ा और रणवीर शौरी की फिल्म ‘तितली’ को क्रिटिक्स से सराहना मिली थी और इस फिल्म ने कई नामी फिल्म फेस्टिवल्स में दर्शकों का दिल जीता था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल रॉय अपने कमबैक से कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं.