ENGLISH
One of the top romantic jodis of Bhojpuri cinema, Aamrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav aka Nirahua is loved by the audiences. They eagerly wait for their movies to hit the screens and together they have delivered multiple blockbusters.
Recently, Aamrapali and Nirahua performed on stage together on several hit numbers at an awards night in Singapore. A Behind-The-Scenes (BTS) video has surfaced online where the two can be seen practising for the big Bhojpuri awards night in Singapore.
Aamrapali and Nirahua can be seen grooving to popular Bhojpuri number ‘Hamare Pati Dev Ji’.
The sensational actress is hailed as the highest-paid actress in Bhojpuri cinema. She has worked with almost all the A-listers and renowned filmmakers.
Aamrapali made her debut opposite Dinesh Lal Yadav in Nirahua Hindustani. Before entering into films, Amrapali did daily soaps as well. She played pivotal parts in hit shows like Rehna Hai Teri Palkon Ki Chhaon Mein, Saat Phere, Maayka and Mera Naam Karegi Roshan.
HINDI
भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस भोजपुरी सॉन्ग में आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ भी नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग का ‘हमारे पतिदेव जी’ है. इस वीडियो से भोजपुरी सिनेमा की इस मशहूर जोड़ी ने एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया अंदाज भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
आम्रपाली दुबे के इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक यूट्यूब पर 56 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस भोजपुरी वीडियो को यशी फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. इसे इंदु सोनाली और निलकमल सिंह ने मिलकर गया है, जबकि इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं.
वर्ष 2015 में उन्हें भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्डस (बीआईएफए) में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2017 में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार ‘राते दीया बुताके’ गाने को साढ़े 10 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब पर देखने वाले मिले हैं.