English
Secret Superstar Is An Upcoming Indian Musical Drama Film Written And Directed By Advait Chandan And Produced By Aamir Khan And Kiran Rao The Film Features Zaira Wasim Meher Vij And Aamir Khan In Lead Roles Tells The Story Of A Child Who Aspires To Be A Singer Secret Superstar Trailer Released On 2 August 2017
हिंदी
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार बॉलीवुड की आने वाली म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
जायरा वसीम , आमिर खान , मैहर विज , राज अर्जुन , आर्यन आशिक
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो इंसु जो की एक स्कूल में पढने वाली लड़की होती है उसका एक सपना होता है की वो एक बहुत बड़ी सिंगर बने और पूरी दुनिया उसकी आवाज को सुने और इस सपने को सच करने के लिए इंसु अपनी जिंदगी को बदल कर आगे बढती है लेकिन इंसु के पिता को उसका सिंगर बनना पसंद नहीं होता और वे उसे डाटते लेकिन इंसु हिम्मत नहीं हारती इंसु को एक तरकीब सूझती है और वो अपने गाने के विडियो यू ट्यूब पर अपलोड करती है इस फिल्म में आमिर खान का एक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति का किरदार है
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा वसीम ने इंसु का किरदार निभाया है जो की स्कूल में पढने वाली लड़की है और सिंगर बनना चाहती है जायरा वसीम इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म दंगल में नजर आई थी ये जायरा वसीम की पहली डेब्यू फिल्म थी इस फिल्म में जायरा वसीम ने यंग गीता का मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था कुल 70 करोड़ की लगत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 2000 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ये फिल्म भारत की पहली सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई दर्शको ने इस फिल्म को काफी सहारा जायरा वसीम की सीक्रेट सुपरस्टार बॉलीवुड में दूसरी फिल्म है
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे वही मैहर विज इस फिल्म में इंसु की मा का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी और राज अर्जुन इंसु के पिता का मैहर विज इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म तुम बिन 2 में नजर आई थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया था कुल 12 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 6 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई मैहर विज ने अब तक 7 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बजरंगी भाईजान , दिल वील प्यार व्यार जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चन्दन ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस आमिर खान , किरण राव , आकाश चावला , सुजय कुट्टी और बी श्रीनिवास राव ने किया है इस फिल्म की कहानी अद्वैत चन्दन ने लिखी है और म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है डायरेक्टर अद्वैत चन्दन ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 19 अक्टूबर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धूम मचा पाती है