English
Qaidi Band is an upcoming, 2017 indian musical drama film It revolves around seven innocent under-trials, Who give a band performance in the prison to get into the good books of the authorities and secure their acquittal amit trivedi and komail shavan scored the music of the film, With the former composing the film score and latter composing the songs. It features newcomers aadar jain and Anya Singh in lead roles
The film is scheduled to release on August 25, 2017
हिंदी
फिल्म कैदी बैंड बॉलीवुड की आने वाली इंडियन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
आदर जैन , अन्या सिंह , सचिन पिल्गओंकर , प्रिंस परविंदर सिंह
फिल्म कैदी बैंड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो इस फिल्म में आदर जैन और अन्या सिंह ने संजू और बिंदु का मुख्य किरदार निभाया है और ये एक सेंट्रल जेल में अंडर ट्रायल्स की सजा काट रहे होते है एक दिन जेलर इनसे कहता है की जेल में म्यूजिक बैंड का कार्यक्रम रखा गया है इतना सुनते है संजू और बिंदु एक म्यूजिक बैंड बनाने की तयारी में जुट जाते है क्यूंकि उन्हें लगता है की इस बहाने वे अगली पेशी में जेल से बा इज्जत बरी हो जायेंगे
फिल्म कैदी बैंड में आदर जैन संजू का मुख्य किरदार निभाए नजर आयेंगे आदर जैन ने इस से पहले किसी फिल्म में अपना किरदार नहीं निभाया है ये इनकी पहली डेब्यू फिल्म है वही अन्या सिंह भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है प्रिंस परविंदर सिंह की भी कैदी बैंड पहली फिल्म है सिर्फ सचिन पिल्गओंकर ही है जो बॉलीवुड की जानी मानी हसरती है ये भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आयेंगे सचिन पिल्गओंकर एक प्रस्सिध मराठी फिल्मो के कलाकार है और इन्होने बॉलीवुड की कई हिंदी फिल्मो में भी अपना किरदार निभे हैसचिन पिल्गओंकर इस से पहले साल 2011 में आई फिल्म जान पहचाना में नजर आये थे और इस फिल्म का डायरेक्शन भी सचिन पिल्गओंकर ने किया था सचिन पिल्गओंकर बॉलीवुड की मा बेटी , घर द्वार , सत्ते पे सत्ता जेसी कई फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म कैदी बैंड के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन हबीब फैसल ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस आदित्य चोपड़ा ने किया है कहानी हबीब फैसल ने लिखी है डायरेक्टर हबीब फैसल ने इस से पहले इशाकजादे , दावत ऐ इश्क और फैन जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म कैदी बैंड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 25 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है