English
Namaste England makers released the trailer of the film on 6 September. Vipul Amrutlal Shah’s narrative weaves a story between a husband, a wife, and her love for London. This odd love triangle of sorts gives rise to complications, drama and a promising story line. Arjun Kapoor is depicted as Param, a typical Punjabi munda, happy and unkempt in his village. Parineeti Chopra is Jasmeet, the indulgent girl who often ruminates over the lack of freedom for women. The two fall in love and marry. Things go well for the first one and a half years after which the rigidity of the people around Jasmeet begins stifling her. She explains to Param that a shift from their current atmosphere is a must. Param hesitates and Jasmeet swiftly takes off for London. Second half of the trailer charts Kapoor’s journey to London to woo his wife back. As the husband-wife duo survive London, audiences are given a generous dose of Indian Punjabi nostalgia rife with mustard fields and tractors. The film showcases exotic locations from different parts of India and Europe, with a special focus on England. The major places shown in the film are Ludhiana, Patiala, Dhaka, Paris, Brussels and finally, London.
हिंदी
अर्जुन कपूर और परिणीती चोपडा स्टारर अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। ट्रेलर में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपडा की दमदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है, फिल्म में अर्जुन और परिणीती पति पत्नी की भूमिका में नज़र आ रहे है फिल्म के ट्रेलर मे दिखाया गया है। फिल्म में अर्जुन के किरदार का नाम (परम) है और परिणीती (जसप्रीत) का रोल प्ले कर रही है ट्रेलर में जसप्रीत और परम की लव स्टोरी दिखाई गयी है। अर्जुन और परिणीती की जोडी को दर्शको ने 6 साल पहले ईशकजादे में देखा था। इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया है फिल्म के ट्रेलर में पंजाबी टच साफ़ दिखाई देता है। कहानी पंजाब के गाँव से शुरू हो कर इंग्लैंड तक पहुचती है भारत में महिलाए छोटी सी बात पर पुरषो की सोच पर निर्भर रहती है। नमस्ते इंग्लैंड में परिणीती बार बार महिलाओ की आजादी की बार करती है। और वह जब पंजाब के छोटे शहर में घुटन महसूस करती है। तब वह जुगाड़ लगा कर इंग्लैंड भाग जाती है परिणीती के प्यार में पागल अर्जुन उनका साथ देते है। फिल्म के ट्रेलर में कलरफुल पंजाब, पंजाबी संगीत और वहां की तमाम परम्पराएं नजर आ रही हैं। विपुल शाह ने पूरे आठ साल के बाद किसी फिल्म का निर्देशन किया है। विपुल की सलमान खान और अजय देवगन स्टारर ‘लंदन ड्रीम्स’ फ्लॉप हो गई थी।, इसके बाद उन्होंने निर्देशन से दूरी बना ली थी।