in

A man faces embarrassment in the society when he finds out his mother is pregnant: Badhai Ho

आयुष्मान स्टारर, बधाई हो एक कॉमेडी फिल्म है। 

English

After building hype for days, Actors Ayyushmann Khurrana and Sanya Malhotra shared the trailer of their upcoming film Badhaai Ho on their social media handles on Tuesday. In this film, director Amit Ravindernath Sharma has used the construct of an Indian bourgeois family to depict the embarrassment, the confusion and the hilarity that ensues when an ageing couple accidentally conceives a baby.It’s a full house-Surekha Sikri plays the grandmother, Neena Gupta and Gajraj Rao the ageing parents-to-be, Ayushmann the elder son and Sanya the girlfriend. In the garb of a situational-comedy, the film focuses on issues rarely discussed—the sex lives of couples with grown-up children and the discomfort that Indians have in accepting their parents as sexual beings.rom a shocked Gajraj to a disgruntled Neena, an awkward Ayushmann and an understanding Sanya, the trailer has the film’s cast in brilliant form.From its trailer, Badhaai Ho looks like a fun ride you’d want to take.

हिंदी  

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका है । फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं । नीना ने फिल्म में आयुष्मान की मां का रोल प्ले किया है । कुछ दिनों पहले  इस फिल्म के पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे, जिसके बाद सभी सोच रहे थे कि इसकी कहानी क्या होगी? अब ट्रेलर सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि फिल्म ऐसे मुद्दे पर आधारित है जिसमें हीरो की माँ प्रेग्नेंट हो जाती है। उसके  बाद उनकी जिंदगी में ट्विस्ट आता है।फिल्म का ट्रेलर देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। जब आयुष्मान के पापा परिवार को बताते हैं कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हो गई है । ये बात सुनकर् परिवार के लोगो का एक अलग ही रिएक्शन होता है। बाद में आयुष्मान खुराना अपनी गर्लफ्रेंड यानि की सान्या मल्होत्रा को बताते है कि उनकी मम्मी प्रेग्नेंट हैं । ये बात सुनकर सान्या हक्की-बक्की रह जाती हैं, और यहां से शुरू होती है फिल्म की कहानी। फिल्म के ट्रेलर में सान्या अपनी मम्मी को अपने ब्वॉयफ्रेंड की मां के प्रेग्नेंट होने की बात बताती हैं। आयुष्मान की तरह सान्या ने भी दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने की अच्छी कोशिश की है । फिल्म में आयुष्मान की दादी का रोल निभाने वाली सुरेखा सिकरी की भी कॉमेडी देखने को मिलेगी। सुरेखा को अक्सर टीवी सीरियल में गंभीर रोल करते देखा गया है । लेकिन इस बार वह कॉमेडी करती नज़र आ रही है। बहू के प्रेग्नेंट होने की बात सुनकर वो अपने बेटे-बहू को एक टिपिकल सास की तरह खूब ताने दे रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और मां बाप फिर से पेरेंट्स बनने वाले होते हैं तो समाज में उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों के साथ साथ समाज में मां-बाप को कैसी दृष्टि से देखा जाता है। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है। ट्रेलर में समाज की सच्चाई को बड़े ही जोरदार और कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म को अमित रविन्दरनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है। जबकि प्रोड्यूस विनीत जैन ने किया है. फिल्म आयुष्मान के पेरेंट्स के दोबारा मां बाप बनने के इर्द गिर्द घुमती है । फिल्म में जबरदस्त डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है जिसे सुनकर आपसी हंसी छूट जाएगी। इस फिल्म में बहू के कई साल बाद प्रेग्नेंट होने पर सुरेखा सीकरी अपने बेटे से पूछती है.पहले यह बता तुझे समय कहां से मिला। सुरेखा का डायलॉग बोलने का अंदाज बेशक आपका दिल जीत लेगा। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में हुई है.फिल्म 19 अक्टूबर2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

A typical Bollywood love story: Namaste England

How to Share Logins and Users Between Multiple WordPress Sites by Aditya P.