in

83 new poster out: Ranveer Singh introduces Dhairya Karwa as Ravi Shastri.

फिल्म ’83’ में रवि शास्त्री का किरदार निभा रहे धैर्य करवा का पोस्टर आउट.

ENGLISH

Ranveer Singh will next be seen playing the role of legendary cricketer Kapil Dev who led India into victory during the 1983 Cricket World Cup. The actor has been sharing character posters of his co-stars in the film and the latest one features Dhairya Karwa as Ravi Shastri.

A day ago, Ranveer had shared the poster featuring Adinath Kothare as Dilip Vengsarkar.

83 marks the Bollywood debut of Harrdy Sandhu and Ammy Virk.

The film also stars Nishant Dahiya, Chirag Patil,Dinker Sharma, Tahir Raj Bhasin, Jiiva, Saqib Saleem, Jatin Sarna, and Sahil Khattar to name a few.

Deepika Padukone will be playing the role of Ranveer’s on-screen wife in the film, making 83 the couple’s first outing together after marriage.

Now that the posters of all players have been unveiled, we eagerly await Ranveer and Deepika’s posters from the film.

83 is directed by Kabir Khan and will release on April 10, 2020.

Image result for 83 ravi shastri poster out

HINDI

फिल्म ’83’ की टीम पिछले कुछ दिनों से हर रोज फिल्म के हर एक किरदार का पोस्टर रिलीज कर रही है। आज फिल्म से रवि शास्त्री का किरदार निभा रहे धैर्य करवा का पोस्टर रिलीज हुआ है। रवि शास्त्री अपने ऑलराउंडर होने की वजह से जाने जाते थे। रवि शास्त्री का चेहरा काफी मासूम था और बच्चे जैसा लगता था लेकिन फील्ड पर अपने ऑलराउंडर होने की वजह से उन्हें धुंआधार खिलाड़ी माना जाता था। रणवीर सिंह ने इनका पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

फिल्म से अभी तक सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, के. श्रीकांत की भूमिका में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, कीर्ति आज़ाद के रूप में दिनकर शर्मा, रोजर बिन्नी के रूप में निशांत दहिया, मदन लाल की भूमिका में हार्डी संधू, सैयद किरमानी के रूप में साहिल खट्टर और बलविंदर सिंह संधू के रूप में एमी विर्क के लुक सामने आ चुके हैं।

फिल्म, मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित की जा रही है। फिल्म से रणवीर सिंह के पहले लुक ने दर्शकों की दिलचस्पी पहले ही बढ़ा दी है, जिसमें वह कपिल देव के पॉपुलर नटराज पोज में नजर आए थे।

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म, 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

Image result for 83 ravi shastri poster out

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Emraan Hashmi, Amitabh Bachchan starrer ‘Chehre’ release date shifted.

Jackie, Tiger Shroff to Play Father-Son in ‘Baaghi 3’.