in

83 First Look: Ranveer Singh Shares Pic Along With The Film’s Cast

83 फर्स्ट लुक जारी: रणवीर सिंह फिल्म स्टारकास्ट के साथ आ रहे है नज़र.

ENGLISH 

Ranveer Singh shared the first look from his forthcoming film ’83’ on social media on Wednesday night and the actor’s fans can’t keep calm. In the now viral picture, Ranveer Singh along with the cast of ’83’ can be seen dressed in white test cricket uniforms in a cricket stadium in Dharmashala.

’83’ is a sports drama, which has been directed Kabir Khan and it is based on India’s iconic win at the 1983 World Cup. In the film, Ranveer Singh will be seen playing the role of Kapil Dev. Saqib Saleem will be seen playing the role of Mohinder Amarnath. Tahir Bhasin has been zeroed in to play the role of Sunil Gavaskar in the film. ’83’ also stars Pankaj Tripathi, who will be seen playing the role of Man Singh, who was the manager of 1983 World Cup winning cricket team.

Ranveer Singh who will be seen playing the role of legendary cricketer Kapil Dev in the film, has been actively sharing pictures from his preparatory session.

Ranveer Singh with 83 team.

HINDI

रणवीर सिंह ‘गली बॉय’ में रैप सिंगर बनकर धूम मचाने के बाद अब क्रिकेट के मैदान में पसीना बहा रहे है. लम्बे समय से क्रिकेट के देव पेच सिख रहे रणवीर सिंह को फाइनली वर्ल्ड कप जितने वाली उनकी टीम मिल ही गयी. मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ इस टीम के उनका फर्स्ट लुक सामने आ चूका है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी फाइनल की गयी है.

धर्मशाला में इस पूरी टीम की फिल्म के लिए जबरदस्त तरिके से क्रिकेट ट्रेनिंग चल रही है. पिछले दिनों से लगातार क्रिकेट के मैदान से रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिये अपडेट दे रहे है. इसी बीच अब ’83’ फिल्म का न्य पोस्टर मेकर्स ने रिलीज़ किया है.

फिल्म मेकर्स द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 15 मई से शुरू की जाएगी। फिल्म की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड की लोकेशन पर जाकर शूट की जाने की तैयारी है. वही यह भी बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग 100 दिन तक चलेगी।

इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आने वाले है. उनके साथ में पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, साहिल खट्टर, आर बद्री, हार्डी संधू, एमी विर्क जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म ’83’ के पोस्टर में रणवीर सिंह के साथ 1983 की पूरी टीम नज़र आ रही है. जिसमे रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में बल्ला हाथ में पुरे जोश में नज़र आ रहे है.

इस फिल्म को बजरंगी भाईजान बनाने वाले कबीर खान डायरेक्ट कर रहे है. खास बात यह है कि कपिल देव की बेटी अमिया असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करने जा रही है. वह निर्देशक कबीर खान को असिस्ट करेगी। ये उनका पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा।

कपिल देव के साथ '83' की तैयारी कर रहे रणवीर सिंह, Photo की शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

new song vaddi sharaban

Ajay Devgan and Rakul Priet’s romantic comedy movie De De Pyar De’s first song release

Tiger Shroff’s Action Tara Sutariya and Ananya Pandey’s Glamor, film Student of the year 2 trailer released