ENGLISH
Ranveer Singh and team ’83 unveiled the first look poster of Jiiva, who plays the role of Krishnamachari Srikkanth in the upcoming film.
Earlier, in a conversation with Mid-Day, Jiiva opened up about his preparations leading up to the film helmed by Kabir Khan.
Being a cricket buff himself, Jiiva has played several cricket matches and has been in the winning teams as well.
Earlier, on Saturday, Tahir Raj Bhasin, who plays Sunil Gavaskar in the film, unveiled his first look from ’83. Many lauded him for perfecting the straight drive shot he plays in the first look poster.
The biographical tale of India’s win in the cricket world cup of 1983, ’83 is all set to release on April 10.
Ranvir Singh will be seen essaying the role of former Indian skipper Kapil Dev in ’83.
’83 also stars Saqib Saleem, Jiiva, Ammy Virk, Harrdy Sandhu, Pankaj Tripathi, Sahil Khattar and Chirag Patil in pivotal roles.
HINDI
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी आगामी फिल्म ’83’के नए किरदार का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर पर एक्टर जीवा हैं, जो फिल्म में क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत का किरदार पर्दे निभा रहे हैं. इससे पहले रणवीर ने ताहिर राज भसीन का पोस्टर साझा किया था, जो फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कपिल देव के लुक में रणवीर का पहला पोस्टर लोगों को बहुत भाया था, जिसमें वह कपिल के लोकप्रिय शॉट नटराज का पोज देते दिख रहे हैं. फिल्म में शाकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ और चिराग पटेल संदीप पाटील की भूमिका में नजर आएंगे.
इस फिल्म में 1983 में हुए क्रिकेट विश्व कप की कहानी को दिखाया जाएगा. कबीर खान 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित यह फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में 1983 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने वाले कप्तान कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभाएगे. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे नए कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था.
