ENGLISH
72 Hours: Martyr Who Never Died is an upcoming Hindi movie scheduled to be released on 18 Jan, 2019. The movie is directed by Avinash Dhyani and will feature Avinash Dhyani as lead character.
Over the years we have seen so many soldiers giving thier life at the war-front and the brave hearts have laid thier lives,
and now a feature film 72 HOURS is set to hit the theatres in January 18 is about the life story of Rifleman Jaswant Singh Rawat who 55 years ago during 1962 Indo-China war ,stood there as a brave soldier from 4th Garhwal Rifle against all odds and guarded our post from Nurunaang Base in Arunachal Pradesh then called NEFA border. He was awarded Mahavir Chakra for his posthumous bravery, and is said to be guarding the post even after his death. Jaswant Singh has attained the status of a deity at the Sino-Indian frontier.
HINDI
सरहद पर लड़ते लड़ते कुर्बान हो जाना तो अभिमान की बात है और बात जब उत्तराखंड की हो तो यहाँ के वीरों ने दुश्मनों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। आज फ़िल्मी दुनिया भी उस जवान के श्रद्धांजलि स्वरुप एक पूरी फिल्म बना चुकी है। उत्तराखंड के छोटे से गाँव का यह जवान कैसे चीनी सेना के लिए नासूर बन गया? आखिर कौन था यह जवान ? कैसे नूरानांग की पहाड़ियों में 4th गढ़वाल राइफल्स के एक जवान की मौत के बाद भी ड्यूटी लगी है? यह फिल्म उसी का एक दर्शन है। वह जवान कोई और नहीं बल्कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत थे जिन्होंने अपने जीतेजी तो चीन की सेना को भारत में घुसने नहीं दिया और आज भी सीमा पर इनकी आत्मा गस्त लगाती है। देश के इस परम भक्त को अपनी बहादुरी के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से भी सम्मानित किया गया। अविनाश ध्यानी द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत यह फिल्म 18 जनवरी 2019 को सिनेमा थियेटरों में देशभक्ति को एक बार फिर से युवा दिलों में उतारने के लिए तैयार है।