HINDI
साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ (2 point 0) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर शनिवार को पहले दोहपर 12 बजे आना था, लेकिन देरी की वजह से अब संभावित समय 1 बजे आया. सुबह से ही सोशल मीडिया पर 2point0 Trailer Launch और 2point0 Trailer Day नाम के हैशटैग से ट्रेंड कर रहा है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा विलेन का रोल निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी पहुंचे. यहां फिल्म के मेकर्स समेत अन्य स्टार कास्ट भी शामिल हुए. 2.0 के ट्रेलर को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में लॉन्च किया गया है. यह साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है. इस फिल्म में भले ही लीड रोल सुपरस्टार रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’ होंगे
यह ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में जारी किया गया. इसका टीजर 13 सितम्बर को जारी किया गया था. फिल्म 29 नवम्बर को प्रदर्शित होगी. हालांकि ट्विटर पर यूजर्स इस फिल्म के ट्रेलर से निराश दिख रहे हैं. यूजर्स ने लिखा है कि फिल्म में कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज (CGI) की क्वालिटी से निराश हैं.
फिल्म का ट्रेलर देखकर कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन ये गारंटी जरूर मिलती है कि फिल्म एक मस्ट वॉच होगी. ट्रेलर देखकर ये भी जाहिर है कि फिल्म के विज्युअल इफेक्ट्स पर काफी मेहनत की गई है. बताया जा रहा है कि 3000 टेक्नीशियंस ने इसके लिए काफी मशक्कत की है. फिल्म के वीएफएक्सके लिए श्रीनिवास मोहन ने काम किया है. इन्होंने ही बाहुबली फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स तैयार किए थे. फिल्म को 3डी में शूट किया गया है, जो काफी मुश्किल बताया जाता है.
English
2.0 has really made it worth the wait. After delaying it a number of times, the trailer of Rajinikanth and Akshay Kumar starrer 2.0 is finally out now. And trust us when we say that the two-minute video will make you go restless. Thankfully, the wait isn’t going to be long as the film is releasing in the theatres on November 29th, just a few days later. Soon after the trailer was dropped, Twitter went abuzz with people talking about it.
After watching the VFX, you can comprehend why it took so long for the makers to release the trailer and the film. It was earlier scheduled to be released in April 2018. But due to some technical reasons and pending post-production work, the makers pushed the release by eight months. Of course, they didn’t want to lack in quality in any way.