in

‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर, डराने से ज्यादा हंसाते दिखे अक्षय कुमार, लाल चूड़ी और साड़ी में दिखाया अपना अलग अंदाज

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर जबरदस्त क्रेज है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी बम इस साल दिवाली के मौक़े पर रिलीज़ की जा रही है, मगर सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। फ़िल्म का ट्रेलर शुक्रवार 9 अक्टूबर यानि आज रिलीज़ किया जाएगा। अक्षय कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की है।

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह इस साल अक्षय कुमार की पहली फिल्म है. जैसा कि कहा जा रहा था ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. ट्रेलर को देखने के बाद लगता है कि इस फिल्म में डर से ज्यादा हंस-हंस कर आपके पेट में दर्द हो जाएगा. इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ अन्य किरदारों की कॉमिक टाइमिंग कमाल की दिख रही है. कियारा आडवाणी बोल्ड लुक भी दिखाई दिया है.

Akshay Kumar's Laxmmi Bomb to release on this date | Filmfare.com

फिल्म में अक्षय कुमार का लुक आपने इसके पोस्टर में देख लिया था. फिल्म के एक सीन में वह इसी लुक में नजर आते हैं. लाल रंग की साड़ी पहने हुए वह थोड़े डरवाने दिखते हैं. लेकिन इससे पहले वह एक शालीन आदमी और अपने होने वाले ससुर और परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए मनाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं. जिसमें कमाल की कॉमेडी दिखाई दे रही है.

इससे पहले 8 अक्टूबर को ट्रेलर की जानकारी देते हुए अक्षय ने ट्वीट किया था- हंसोगे, डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे। लक्ष्मी बम का ट्रेलर कल आ रहा है।

Akshay Kumar's 'Laxmmi Bomb' set to clash with Salman Khan's 'Radhe: Your Most Wanted Bhai' on Eid 2020 | Hindi Movie News - Times of India

वैसे भारत में ना सही, मगर ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूएई के दर्शक फ़िल्म को बड़े पर्दे पर भी देख सकेंगे, क्योंकि फ़िल्म वहां 9 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। ‘लक्ष्मी बम’ एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। यह तमिल ब्लॉकबस्टर ‘मुनि 2- कंचना’ का आधिकारिक रीमेक है। फ़िल्म पहले ईद पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोविड-19 के प्रकोप के बाद सिनेमाघर बंद होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय पहली बार एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखायी देंगे। फ़िल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं। अक्षय ने इसकी रिलीज़ डेट का एलान 16 सितम्बर को किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- ”इस दिवाली आपके घरों में लक्ष्मी के साथ एक धमाकेदार बम भी आएगा। आ रही है लक्ष्मी बम।”

लक्ष्मी बम के पोस्टर पर अक्षय कुमार। (Photo- Twitter)

कोरोना का काम तमाम हुआ हो या न हुआ हो लेकिन बोरियत का काम जरूर तमाम होता दिख रहा है। अगले महीने रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर ने शुक्रवार को धमाल कर दिया। यूं लगता है जैसे अक्षय कुमार फिर से अपने ‘भूल भुलैया’ वाले मोड में लौट आए हैं। ट्रेलर वाकई कमाल है।

फिल्म में राजेश शर्मा ने कियारा आडवाणी के पिता के किरदार निभा रहे हैं. फिल्म ‘स्पेशल 26’ के बाद अक्षय कुमार के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं. फिल्म 9 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस दिन अक्षय कुमार का जन्मदिन है. बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है. इसे ऑरिजनल फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किा है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन का निधन, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

बोखलाया बॉलीवुड- शाहरुख़, आमिर , सलमान, आमिर समेत 38 प्रोडक्शन हाउस और संस्थाओं ने चैनलों पर किया मुक़दमा