English
Film Shaadi me zaroor aana is an upcoming 2017 Indian romantic comedy film directed by Ratnaa Sinha. The film stars Rajkumar Rao and Kirti kharbanda in the lead roles. It is scheduled to release in India on 10 November, 2017.
हिंदी
फिल्म शादी में ज़रूर आना बॉलीवुड की आने वाली इंडियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
राजकुमार राव, कीर्ति खरबंदा, विपिन शर्मा, कै कै रैना, मनोज पाहवा, गोविन्द नामदेव, नवनी परिहार
फिल्म शादी में ज़रूर आना में राजकुमार राव मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे राजकुमार राव इससे पहले साल 2017 में आये फिल्म न्यूटन में नज़र आये थे यह एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड का कारोबार किया अमित मसूरकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऑस्कर 2018 के लिए नामांकित किया गया है राजकुमार राव फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है राजकुमार राव ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से की थी ये इंडियन ऐनटोलोजी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 11 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था राजकुमार राव ने अब तक 20 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और रागिनी एम एम एस , कई पो छे , सिटीलाइट जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म शादी में ज़रूर आना में कीर्ति खरबंदा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी कीर्ति खरबंदा इससे पहले साल 2017 में आई फिल्म गेस्ट इस लन्दन में नजर आये थे ये हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अश्वनी धीर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 10 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कीर्ति खरबंदा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आये तेलुगु फिल्म बोनी से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन राज पिप्पल्ला ने किया था कीर्ति खरबंदा ने साल 2016 में आये फिल्म राज रिबूट से हिंदी फिल्मो में कदम रखा था इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था कीर्ति खरबंदा कन्नड़, तेलुगु फिल्मो में ज़्यादातर दिखाई दी है फिल्म शादी में ज़रूर आना कीर्ति खरबंदा की तीसरी हिंदी फिल्म है
फिल्म शादी में ज़रूर आना में विपिन शर्मा, कै कै रैना, मनोज पाहवा, गोविन्द नामदेव, नवनी परिहार भी अहम किरदारों में नज़र आयेगे
फिल्म शादी में ज़रूर आना का डायरेक्शन रत्ना सिन्हा ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस विनोद बच्चन, मंजू बच्चन, कलीम खान ने किया है इस फिल्म की कहानी कमल पाण्डे ने लिखी है फिल्म शादी में ज़रूर आना के डायरेक्टर की बात की जाए तो इस फिल्म का डायरेक्शन रत्ना सिन्हा ने किया है रत्ना सिन्हा ने इस फिल्म से पहले कोई भी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है फिल्म शादी में ज़रूर आना की 10 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलिज किया जा चूका है और इस फिल्म का ट्रेलर लोगो को खूब पसंद आ रहा है तो अब देखना यह है की राजकुमार राव और कीर्ति कितने लोगो को अपने शादी में बुला पाते है मतलब यह फिल्म लोगो को कितनी पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाएगी