in

बॉलीवुड के 6 अभिनेता एनसीबी की रडार पर, जल्द बुलाया जा सकता है पूछताछ के लिए

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में कथित ड्रग नेक्सस की जांच कर रहा हैl अब आ रही खबर के अनुसार 6 बॉलीवुड अभिनेता NCB की रडार पर हैं और उन्हें पूछताछ के लिए जल्दबुलाया जा सकता हैl  नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहा थाl बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह का ड्रग की जांच में नाम सामने आने पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।

उनसे पूछताछ के बाद ऐसी खबरें आईं कि कुछ पुरुष कलाकार भी एनसीबी की जांच के दायरे में हैं। अब एक समाचार के अनुसार 6 बॉलीवुड अभिनेता NCB की रडार पर हैं और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार 6 पुरुष बॉलीवुड अभिनेताओं में से 3 बड़े बॉलीवुड सितारे हैं और 3 छोटे अभिनेता हैं, जो अब NCB के दायरे में आ गए हैं। उन्हें पूछताछ के लिए एजेंसी द्वारा बुलाया जाएगा।

Bollywood drugs case: Deepika, Sara, Rakul, Shraddha summoned by NCB

केस में अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी ऐक्‍ट्रेसेस से नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ की है। अब दीपिका के को-स्‍टार्स रह चुके बॉलिवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल का नाम भी जुड़ रहा है। एनसीबी अफसरों के हवाले से एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान के घर अर्जुन रामपाल ड्रग्‍स लेकर जाते थे।

Shah Rukh Khan And Arjun Rampal

दैनिक भास्‍कर की रिपोर्ट की मानें तो एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स पेडलर्स ने बॉलिवुड के चार बड़े ऐक्‍टर्स के नाम लिए हैं। ये चार ऐक्‍टर्स शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और डिनो मोरिया हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख को अर्जुन रामपाल ड्रग्स सप्लाई करते रहे हैं। बता दें, दोनों ने एकसाथ ‘ओम शांति ओम’ और ‘रॉ. वन’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है।

डिनो किसे सप्‍लाई करते थे, इसका पता लगाने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कई बड़ी बातें बताई हैं। अधिकारी ने बताया कि ड्रग पेडलर के सूत्र ने जानकारी दी है कि शाहरुख को अर्जुन ड्रग सप्लाई करते रहे हैं। डिनो किसे सप्लाई करते थे, इसका पता लगाया जाना बाकी है। बता दें, अब तक खबरों में A, D, R और S जैसे कोड नाम सामने आ रहे थे और कहा जा रहा था कि ये इंडस्‍ट्री के बड़े मेल ऐक्‍टर्स हैं।

आने वाले दिनों में एनसीबी में भेज सकती है समन
नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलिवुड ड्रग्स मामले में तीन और कलाकार जांच के दायरे में हैं और कथित ‘मास्टरमाइंड’ एक ऐक्टर है जो एक मॉडल हुआ करता था। इन तीनों को आने वाले दिन पूछताछ के लिए एनसीबी समन भेजी सकती है। एनसीबी उन लोगों की पहचान को उजागर करने की कोशिश कर रहा है जो फिल्म इंडस्ट्री में ऐक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स को ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया कथित ‘मास्टरमाइंड’ वह इस मामले की बड़ा खिलाड़ी है और माना जाता है कि वह सभी पेडलर्स से जुड़ा है और जो फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की खपत और खरीद करता है। हालांकि, एनसीबी ने इस पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ इन देशों के सिनेमाघरों में भी देगी दस्तक

सिनेमाघर खुलने के बावजूद दिवाली पर क्यों रिलीज़ नहीं होगी अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी?