English
Sandeep Aur Pinky Faraar is an upcoming Hindi film directed by Dibakar Banerjee .This film is set to be release in August 2018. The film is the story of a man and woman who represent two completely different India’s.
हिंदी
फिल्म संदीप और पिंकी फरार बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है-
अर्जुन कपूर , परिणीती चोपड़ा (पूरी स्टार कास्ट अभी तय नहीं )
फिल्म संदीप और पिंकी फरार का पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया जा चूका है इस में परिणीती और अर्जुन कपूर का लुक सामने आया है फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा दूसरी बार एक साथ नज़र आने वाले है इससे पहले दोनों ने इशकजादे साथ की थी फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे अर्जुन कपूर को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म मुबारका में देखा गया था अनीस बज्मी में डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से भी उप्पर का कारोबार किया अर्जुन कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म इश्कजादे से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन हबीब फैसल में किया था वही इस फिल्म को प्रोडयूस आदित्य चोपड़ा ने किया था अर्जुन कपूर ने अब तक 9 फिल्मो में अहम् भूमिकाये निभाई है और की & का , गुंडे , हाफ गर्लफ्रेंड, औरन्जेब उनकी चर्चित फिल्मो में से है
फिल्म संदीप और पिंकी फरार में परिणीती चोपड़ा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी परिणीती चोपड़ा का आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था इस फिल्म ने अब तक 300 करोड से भी उप्पर का कारोबार किया है परिणीती चोपड़ा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म लेडीज वेर्सिस विक्की बहल से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था वही इस फिल्म को प्रोडूस आदित्य चोपड़ा ने किया था परिणीती चोपड़ा ने अब तक 8 फिल्मो में अहम भूमिकाये निभाई है और उनकी डिशूम, हसी तो फासी , इश्कज़दे, किल दिल चर्चित फिल्मो में से है
फिल्म संदीप और पिंकी फरार के डायरेक्शन दिबाकर बैनर्जी ने किया है दिबाकर बैनर्जी ने अब तक 7 फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म संदीप और पिंकी फरार उनकी 8वी फिल्म है दिबाकर बैनर्जी ओये लकी लकी ओये , बॉम्बे टाकिस , तितली जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया है फिल्म संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़ डेट 3 अगस्त 2018 बताई जा रही है तो अब देखना यह है की फिल्म रिलीज़ होने पर लोगो को पसंद आती है या नहीं और फिल्म रिलीज़ होने पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाती है