तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन जय प्रकाश रेड्डी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की ख़बर से फ़िल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। जेनेलिया डिसूज़ा समेत कई कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जय प्रकाश रेड्डी का निधन मंगलवार सुबह उनके आवास पर हार्ट अटैक की वजह से हुआ, जो आंध्र प्रदेश के गंटूर इलाक़े में स्थित है। रेड्डी 74 साल के थे और दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का एक बेहद लोकप्रिय और चर्चित नाम थे। उन्होंने अपने करियर में कई सफल फ़िल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभायी थीं। रेड्डी को आख़िरी बार महेश बाबू स्टारर Sarileru Neekevvaru में देखा गया था, जो इसी साल 11 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। रेड्डी ने मुख्य रूप से तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में काम किया। हालांकि कन्नड़ और तमिल सिनेमा में भी उन्होंने कुछ फ़िल्मे की हैं।
एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) के निधन पर महेश बाबू ने लिखा है, ‘जय प्रकाश रेड्डी गारू के निधन से दुखी हूं. वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर-कॉमेडियंस में से थे. उनके साथ काम करने की यादें हमेशा साथ रहेंगी.’
