in

अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ इन देशों के सिनेमाघरों में भी देगी दस्तक

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ की इस वक्त जमकर चर्चा हो रही है. राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी ‘लक्ष्मी बम’ दिवाली पर यानी 9 नवंबर 2020 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. ‘लक्ष्मी बम’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि मेकर्स 9 नवंबर के दिन ‘लक्ष्मी बम’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी रिलीज करेंगे.

Akshay Kumar की फिल्म 'लक्ष्मी बम' इन देशों के सिनेमाघरों में भी देगी दस्तक

थिएटर्स में भी रिलीज होगी फिल्म
अब अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को दर्शक सीधे सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे. हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है, ‘लक्ष्मी बम’ के मेकर्स अपनी फिल्म को केवल उन देशों को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे, जहां के हालात ठीक हो चुके हैं. इन देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, यूएई और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं. अगर आप भारत में रहते हैं और ‘लक्ष्मी बम’ को सिनेमाघरों में देखने का ख्वाब पाल रहे हैं तो आपको थोड़ा झटका जरूर लग सकता है. हमारे देश में अभी भी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, जिस कारण अक्षय कुमार की फिल्म यहां के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी.

कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था. इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है. इस फिल्म का पोस्टर इतना शानदार है कि अक्षय के फैंस इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके कारण ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का यह पोस्टर अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मोशन पोस्टर बन चुका है. इस बात की सूचना डिज्नीप्लस हॉटस्टार ने खुद एक ट्वीट के माध्यम से दी है. हॉटस्टार ने अक्षय की एक इमेज शेयर करते हुए बताया है कि मिस्टर खिलाड़ी के अनोखे लुक ने सभी सीमाएं और रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है.

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' ने रिलीज से पहले बनाया अनोखा रिकॉर्ड

फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का मोशन पोस्टर सबसे अधिक देखा जाने वाला मोशन पोस्टर बन चुका है. हॉटस्टार के अनुसार इसके पोस्टर को 24 घंटे से भी कम समय में 2.1 करोड़ व्यूज मिल चुका है. यह आंकड़ा अभी भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार पहली बार किन्नर का कैरेक्टर निभाते हुए देखे जाएंगे. यह फिल्म दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘कंचना’ की हिन्दी रीमेक है. इसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है. इस फिल्म में अक्षय के साथ तुषार कपूर, कियारा आडवाणी, शरद केलकर और अश्विनी अय्यर जैसे एक्टर भी अपने किरदार निभाते हुए दिखेंगे.

Here's How Twitterati Reacted to Akshay Kumar's Laxmmi Bomb Posters

फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर एक बड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स अधिकतम 60-70 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमतों पर बेचे जाते हैं, लेकिन चूंकि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी और सीधे डिजिटल पर नजर आएगी, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत हासिल की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरु रंधावा और ध्वनी भानुशाली का नया गाना ‘बेबी गर्ल’ हुआ रिलीज,

बॉलीवुड के 6 अभिनेता एनसीबी की रडार पर, जल्द बुलाया जा सकता है पूछताछ के लिए